Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 77 नए मामले, 1 मरीज की गई जान

बुधवार, 14 जुलाई 2021 (16:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 12 जुलाई को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 84 और लोग ठीक हो गए थे। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी