जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लॉकडाउन, कर्फ्यू जैसी पाबंदियां

सुरेश एस डुग्गर

गुरुवार, 19 मार्च 2020 (18:44 IST)
जम्मू। कश्मीर में एक और कोरोना वायरस (Corona virus) मामले की पुष्टि के बाद जम्मू कश्मीर के कई जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है। कश्मीर में कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं, जबकि जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ, डोडा आदि जिलों में किराना व दवाइयों की दुकानों को छोड़ बाकी सबको बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यातायात पर पूरी तरह पाबंदी लगाने के साथ ही ट्रेनें भी निरस्त कर दी गई हैं। लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है।

श्रीनगर में पहला पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सरकार ने क्षेत्र के कई हिस्सों में विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए हैं। लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सरकार ने बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन प्रतिबंधों के कारण श्रीनगर में सन्नाटा पसरा हुआ है। कश्मीर के कई जिलों में तारबंदी कर दी गई है जिस कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

बुधवार को सऊदी अरब से घाटी लौटी 67 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद सरकार ने कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों से जानकारी देकर जांच कराने की अपील की थी। सरकार ने कहा कि यह जरूरी है और इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए सरकार ने एहतियात बरतते हुए सभी जिलों में धारा 144 को लागू करते हुए लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। आज सभी जिलों में दुकानों को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए। सिर्फ किराना और दवाइयों की दुकानें खुली रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा शहरों की ओर जाने वाले कई रास्तों को तार लगाकर बंद कर दिया गया है।

सरकार द्वारा लगाए गए इन प्रतिबंधों के कारण पूरे कश्मीर में लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस लॉकडाउन के कारण व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान हैं। सीधे शब्दों में कहें तो व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया है।

किश्तवाड़ में कोरोना वायरस फैलने की अफवाह पर पुलिस ने एक के व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें एक आरोपी को नामजद भी किया गया है, जिसकी पहचान कासिफ निवासी जामिया मस्जिद किश्तवाड़ के रूप में हुई है। वहीं अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

राजौरी जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए एक और फैसला किया गया है। इसमें 31 मार्च तक जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिवहन विभाग को आदेश दिया गया है कि वह इसकी निगरानी करे और जो भी सार्वजनिक जिले की सीमा में प्रवेश करे उसे जब्त कर लिया जाए।

वहीं जम्मू शहर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार सूने हो गए हैं। शहर के बाजार से लोगों की भीड़ गायब हो गई है। मुख्य चौक और चौराहे भी वीरान दिखाई दे रहे हैं। इस कारण दुकानदारों के धंधे पर असर पड़ रहा है। अब प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी