गुजरात के मुख्‍यमंत्री रूपाणी क्वारंटाइन, Corona संक्रमित विधायक से मिले थे

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (16:52 IST)
गांधीनगर। गुजरात में कोरोना संक्रमित एक कांग्रेस विधायक के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यहां अपने निवास में एहतियाती क्वारंटाइन में चले गए हैं तथा वह तकनीकी सुविधाओं के जरिए राज्य शासन का संचालन कर रहे हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चिकित्सकों ने रूपाणी की जांच की है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। वह एहतियाती तौर पर कम से कम एक सप्ताह तक अलग थलग रहेंगे।
 
कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक ने की थी मुलाकात : ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद के जमालपुर खाड़िया क्षेत्र के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला तथा दो अन्य विधायकों ने रूपाणी से मंगलवार सुबह उनके आवास पर मुलाकात की थी। उससे पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण संबंधित जांच के लिए अपने नमूने दे रखे थे। शाम को उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई और उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया।
 
विधायक को अहमदाबाद के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त बैठक में कांग्रेस के विधायक गयासुद्दीन शेख तथा विधानसभा में पार्टी के उपनेता शैलेश परमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्यमंत्री प्रदीप जाड़ेजा भी उपस्थित थे।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि उक्त बैठक में खेड़ावाला से रूपाणी और उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री तीन से चार मीटर की दूरी पर बैठे थे। 
 
इस बीच, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भरत पंड्‍या ने खेड़ावाला के बर्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब उन्होंने पहले से अपनी जांच के नमूने भेज रखे थे तो उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात और मीडिया को जोखिम में डालने जैसे कदम नहीं उठाने चाहिए थे। उनके परिजनों और उन सभी अन्य लोगों की जांच होनी चाहिए जिनसे उन्होंने मुलाकात की है।
 
ज्ञातव्य है कि खेड़ावाला ने गुजरात में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित अहमदाबाद (अब तक 400 से अधिक मामले, 13 मौतें) में हॉटस्पॉट बनकर उभरे पुराने शहर में लगने वाले कर्फ्यू से पहले मंगलवार को रूपाणी के साथ मुलाकात की थी। 
 
गुजरात में 700 के लगभग संक्रमित : उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 56 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 695 हो गई है, जबकि दो और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बुधवार को बताया कि पिछले 12 घंटों में अहमदाबाद में 42, सूरत में 6, वडोदरा और पंचमहाल में तीन-तीन, बोटाद और खेडा में एक-एक नए मामले आए हैं। 
 
इसके साथ ही अहमदाबाद शहर के कोट क्षेत्र और दाणीलिमड़ा इलाके में कोरोना का व्यापक संक्रमण होने के कारण और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने आज सुबह छह बजे से 21 अप्रैल सुबह छह बजे तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है।        
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख