महाराष्ट्र में 15 मई से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

Webdunia
बुधवार, 13 मई 2020 (22:30 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए 15 मई से होम डिलीवरी शुरू की जाएगी। राज्य के आबकारी विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। राज्य सरकार ने मंगलवार को शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी थी।
 
राज्य के आबकारी विभाग द्वारा जारी सरकारी आदेश के अनुसार दुकान मालिकों ने तैयारी के लिए कुछ और समय मांगा था इसलिए यह सेवा शुक्रवार से शुरू होगी।
 
 आदेश में कहा गया कि राज्यभर में शराब की होम डिलीवरी शुक्रवार से शुरू होगी। संक्रमण से अप्रभावित कुछ इलाकों में दुकानें पहले ही खोल दी गई हैं, उन्हीं इलाकों में यह सेवा दी जाएगी।

एक दुकान का मालिक शराब पहुंचाने के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्त नहीं कर सकता है और एक व्यक्ति एक बार में 24 बोतल से अधिक शराब नहीं ले सकता है।

ग्राहकों को राहत प्रदान करते हुए सरकार ने यह भी आदेश दिया कि दुकान मालिक बोतल पर छपे मूल्य से अधिक कीमत नहीं ले सकता। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख