महाराष्ट्र में Corona के 20740 नए मामले, 424 मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 28 मई 2021 (23:41 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 20,740 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,92,920 हो गए, जबकि 424 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 93,198 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इससे पहले गुरुवार को 21,273 मामले सामने आए थे और 425 मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मार्च-अप्रैल के दौरान राज्य में औसतन दो दिन में करीब एक लाख नए मामले सामने आ रहे थे।
ALSO READ: Coronavirus : ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin B को टैक्स में छूट
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,671 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 53,07,874 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,89,088 हो गई है।
ALSO READ: खुशखबर, Coronavirus के खात्मे के लिए 2 दवाओं की खोज, साइडइफेक्ट भी कम
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल से ही लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गईं थीं, जो कि एक जून तक लागू रहेंगी। सरकार के एक मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि इन पाबंदियों को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

संक्रमण की दर 16.57 प्रतिशत हो गई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 1.64 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 93.24 फीसदी है। राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 924 नए मामले सामने आए, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख