दिल्ली : 2 दिनों में आए 84 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के, आज आ सकते हैं 4000 नए केस

Webdunia
सोमवार, 3 जनवरी 2022 (16:03 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 84 प्रतिशत में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।
ALSO READ: Omicron : 'ओमिक्रॉन सिर्फ वायरल बुखार जैसा, वायरस अब कमजोर पड़ा', नए वैरिएंट पर बोले CM योगी आदित्यनाथ
उन्होंने बताया कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है क्योंकि ज्यादा लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
ALSO READ: Lakhimpur Kheri : 88 दिन बाद SIT ने दाखिल की 5,000 पन्नों की चार्जशीट, टेनी के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला का नाम जोड़ा
जैन ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।

अधिकतर मामले ‘ओमिक्रॉन’ के ही थे।’ ये तीन प्रयोगशालाएं यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र हैं।
ALSO READ: बड़े घमंड में थे PM मोदी, सिर्फ 5 मिनट की मुलाकात में ही हो गया झगड़ा, किसान आंदोलन को लेकर सत्यपाल मलिक का खुलासा (वीडियो)
मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी। जैन ने बताया कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख