नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय मंत्री घर से काम कर रहे हैं, लेकिन पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सभी केंद्रीय मंत्रियों को सोमवार से मंत्रालयों में कामकाज बहाल करने को कहा गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों को काम के दौरान रोज़ कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है, वहीं दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को रोटेशन व्यवस्था के तहत आने को कहा गया है।