COVID-19 in Rajasthan : राजस्थान में Corona से 15 और लोगों की मौत, 1 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Webdunia
शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (00:04 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 1660 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंच गई, जबकि 15 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 1200 पार हो गया है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 321, जोधपुर में 283, कोटा में 152, अलवर में 120, अजमेर में 96, बीकानेर में 92, सीकर में 73, चित्तौड़गढ़ में 45, नागौर में 47, राजसमंद में 37, गंगानगर में 35, उदयपुर में 34, पाली में 33, डूंगरपुर में 30, बारां में 30, झुंझुनू में 27, जालौर में 22, हनुमानगढ़ में 22, सिरोही में 20, झालावाड़ और बांसवाड़ा में 19-19, भरतपुर में 17, बूंदी और भीलवाड़ा में 13-13, धौलपुर में 12, चूरू में 11, करौली में 9, प्रतापगढ़ में 7, दौसा में 6, बाड़मेर में 5, सवाई माधोपुर और जैसलमेर में चार-चार, टोंक में 2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
ALSO READ: कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 1,856 नए मामले
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 99 हजार 36 हो गई है। प्रदेश में आज 15 मरीजों की मौत हो गई। इनमें राजसमंद, सीकर और बीकानेर में दो-दो, बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, जोधपुर, कोटा, सिरोही, अजमेर, जयपुर और उदयपुर में एक-एक की मौत हो गई। प्रदेश में इस वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 1207 हो गई है।
राज्य में अब तक 25 लाख 99 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 99 हजार 36 पॉजिटिव सामने आए हैं, जबकि 81 हजार 970 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 80 हजार 603 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 15 हजार 859 एक्टिव हैं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख