केंद्रीय मंत्री मंडाविया का दावा, रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी हुआ

मंगलवार, 4 मई 2021 (17:31 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि देश में रेमडेसिविर का उत्पादन लगभग 3 गुना बढ़कर प्रतिमाह 1.05 करोड़ हो गया है और सरकार इस एंटीवायरल दवा की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

ALSO READ: क्या रेमडेसिविर खरीदकर बांट रहे हैं नेता? दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश
 
मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि दवा की उत्पादन क्षमता 4 मई को प्रतिमाह 1.05 करोड़ शीशी को पार कर गई, जो इस साल 12 अप्रैल को 37 लाख शीशी थी। इस तरह उत्पादन क्षमता में लगभग 3 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 1 महीने पहले 20 संयंत्रों की तुलना में इस समय देश के 57 संयंत्रों में इस एंटीवायरल दवा का उत्पादन किया जा रहा है।

 
उन्होंने कहा कि जल्द ही हम बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे। मंडाविया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। देश में कोविड संक्रमण में भारी बढ़ोतरी के बीच रेमडेसिविर की मांग भी कई गुना बढ़ गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी