बड़ी खबर, चीन की लैब से फैला पूरी दुनिया में कोरोना, अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (09:35 IST)
वॉशिंगटन। पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति आखिर हुई कहां से? इस सवाल के बीच अमेरिकी ऊर्जा विभाग की खुफिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है कि वायरस की उत्पत्ति चीन की लैब से ही हुई थी। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी ऊर्जा विभाग की खुफिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि कोरोनावायरस एक चीनी प्रयोगशाला से लीक होने के बाद फैल गया। रविवार को यह रिपोर्ट व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एजेंसी के पास काफी वैज्ञानिक विशेषज्ञता है।हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोपनीय रिपोर्ट को पढ़ने वाले लोगों के अनुसार ऊर्जा विभाग ने कम आत्मविश्वास के साथ अपना निष्कर्ष दिया है।

वहीं एफबीआई भी वर्ष 2021 की अपनी एक रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि कोरोना महामारी एक प्रयोगशाला रिसाव का परिणाम थी। एजेंसी ने हालांकि अपने निष्कर्ष के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं दिया था। दूसरी ओर राष्ट्रीय खुफिया पैनल सहित 4 अन्य एजेंसियों का मानना है कि कोरोनावायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक रूप से हुई, जबकि 2 एजेंसियां इस मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हैं।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना के कारण दुनियाभर में 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई और पूरी दुनिया कुछ समय के लिए ठप हो गई थी।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी