केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दी जानकारी, बिना फोटो आईडी वाले 3.83 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (15:37 IST)
मुख्य बिंदु
बिना फोटो आईडी वाले 3.83 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दी जानकारी
मानक संचालन प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार ने शुक्रवार को कहा कि देश में 'कोविन' पोर्टल के माध्यम से कुल 3.83 लाख ऐसे लोगों का टीकाकरण हुआ जिनके पास फोटो आईडी नहीं थी। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
मंत्री ने यह भी बताया कि लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की बजाय टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। भारती पवार ने कहा कि 26 जुलाई, 2021 तक कुल 3.83 लाख ऐसे लोगों का कोविन के जरिए टीकाकरण किया गया जिनके पास कोई फोटो आईडी नहीं थी।
उनके मुताबिक केंद्र ने उन पात्र लाभार्थियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है जिनके पास फोटो आईडी संबंधी दस्तावेज नहीं हैं।(भाषा)