2. इलाज और उपचार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते रहते हैं। पीएम मोदी कोरोना के इलाज के सरकार क्या कदम उठा रही है, कोरोना से बचाव कैसे करें, इसके बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
4. लॉकडाउन की भी अटकलें : हालांकि इस बात की संभवना नहीं के बराबर है, लेकिन कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री देशभर में लॉकडाउन की घोषणा भी कर सकते हैं। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने मोदी सरकार से लॉकडाउन की मांग की थी। पिछले दिनों इटली के वैज्ञानिकों ने एक खुले पत्र में दुनिया भर की सरकारों से लॉकडाउन की अपील थी।
5. डिजिटल ट्रांजेक्शन की अपील : प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में लोगों से ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन की अपील भी कर सकते हैं, क्योंकि डिजिटल ट्रांजेक्शन के प्रयोग से लोगों के घर के बाहर नहीं रहना पड़ेगा।