दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने एक दिवसीय विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने को शानदार अहसास करार देते हुए शनिवार को यहां कहा कि वह समझते हैं की टीम उनसे क्या अपेक्षा रखती है।
क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और मार्कराम (106) के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन से जीत दर्ज करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
मार्कराम ने केवल 49 गेंद पर शतक पूरा करके आयरलैंड के केविन ओेब्रायन के 2011 में बनाए गए 50 गेंद पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।
मार्कराम ने मैच के बाद कहा,वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाना शानदार अहसास है। कभी आपका बल्ला चलता है और कभी नहीं। लेकिन आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा। मैं जानता हूं की टीम मुझसे क्या उम्मीद रखती है। हमने सकारात्मक सोच के साथ खेलना सीख लिया है।