विश्व कप फाइनल से पहले वायुसेना का एयर शो, सूर्य किरण विमानों ने जीता दिल

Webdunia
रविवार, 19 नवंबर 2023 (15:04 IST)
IND VS AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह दिया।
 
भारतीय वायुसेना के कुल नौ हॉक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया। इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि यह विश्व कप का फाइनल था।
 
भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया। विमानों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी और स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल शो किया। 
 
आमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख