फुल टाइम कप्तान के बिना उतरा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (13:58 IST)
SAvsENG दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बीमारी के कारण बाहर बैठना पड़ा। उनकी जगह पारी का आगाज रीजा हैंड्रिक्स करेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड की टीम में भी 3 बदलाव हुए हैं। लियाम लिविंग्सटन, क्रिस वोक्स और सैम करन को बाहर बैठना पड़ा है। उनकी जगह टीम में बेन स्टोक्स, गुस एटिंक्सन और डेविड विली शामिल हुए हैं।

आईसीसी विश्वकप के अहम मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है।इंग्लैंड की बैटिंग लाइन अप को मजबूत करने के लिये टीम में बेन स्टोक्स की वापसी हुयी है। उनके अलावा डेविड विली और गस ऐटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है वहीं तेम्बा बवूमा की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण एडम मारक्रम दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे।

दोनो ही टीमे अपने पिछले मैच उलटफेर का शिकार हुयीं हैं। दक्षिण अफ्रीका को पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पडा था जबकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हरा कर उसके मनोबल को ठेस पहुंचायी है। इंग्लैंड विश्वकप के तीन मैचों में अब तक सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है वहीं दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों में से दो में जीत मिली है।रनो से भरपूर वानखेड़े की पिच पर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने काे मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख