'यहां आया तो पत्थर से स्वागत होगा', Angelo Mathews के भाई ने दी शाकिब को चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 9 नवंबर 2023 (14:12 IST)
Angelo Mathews Brother on Timed Out : इस वक्त वर्ल्ड कप का सबसे हॉट टॉपिक श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट है (Angelo Mathews Timed Out)। यह विश्व कप के 38वें मैच में हुआ जहां Bangladesh और Srilanka के मैच में एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट दिए जाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

मैच के बाद लोगों ने बांग्लादेश के कप्तान Shakib Al Hasan की अंपायर से एंजेलो को टाइम आउट करने की अपील के प्रति अपना गुस्सा दिखाया। Gautam Gambhir, Usman Khawaja, Dale Steyn, Harbhajan Singh सहित कई क्रिकेटरों ने शाकिब के अपील करने के फैसले को खेल की भावना (Spirit of Game) के खिलाफ बताया। इस विषय पर Angelo Mathews के भाई ने कहा कि अगर शाकिब श्रीलंका आया तो उसका स्वागत पत्थरों से किया जाएगा।

<

Very disappointed at what happened to Angelo yesterday. Being competitive is good, but forgetting that this is a gentleman's game is unpardonable. Umpires should have been more responsible as it has now transpired that he was on time https://t.co/Pm4zB7s21A

— Sanath Jayasuriya (@Sanath07) November 7, 2023 >
 
एंजेलो मैथ्य़ूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज (Trevin Mathews) ने bdcricktime.com से बातचीत के दौरान कहा,”हम काफी बुरा महसूस कर रहे हैं. बांग्लादेशी कप्तान में खेल भावना नाम की कोई चीज नहीं है. इतने शानदार गेम में वो थोड़ी सी भी दयालुता नहीं दिखाते हैं. हमने उनके द्वारा और उनकी टीम की तरफ से इस तरह के हरकत की उम्मीद नहीं की थी."

"शाकिब अल हसन का श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा. अगर वह यहां पर किसी इंटरनेशनल मैच या फिर लंका प्रीमियर लीग (LPL) खेलने आते हैं तो उनपर पत्थर फेंके जाएंगे या फिर यहां के फैंस उनसे गंदा व्यवहार करेंगे.”
 
एंजेलो के भाई ट्रेविन मैथ्यूज एक श्रीलंकाई क्रिकेटर थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मीडियम पेसर गेंदबाज थे, जो Colts Cricket Club के लिए खेलते थे 
 
Future Tours Programme (FTP)  के अनुसार, बांग्लादेश को 2025 में श्रीलंका के दौरे पर जाना है (Bangladesh Tour to Srilanka)। इस दौरे में दो टेस्ट मैच, तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) और तीन T-20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20ई) शामिल होंगे।
<

And on the subject of cricket, I’d like to salute Shakib Al Hassan for the most pathetic piece of bad sportsmanship in cricket history, even eclipsing Australia’s Bairstow fiasco. Imagine wanting to win like this? So embarrassing. https://t.co/7YOHHmmmIq

— Piers Morgan (@piersmorgan) November 7, 2023 >क्या था पूरा मामला 
यह मामला 25वें ओवर के बाद का है जब Sadeera Samarawickrama के आउट होने के बाद Angelo Mathews बल्लेबाजी करने आए, अब जब वह अपना हेलमेट पहन रहे थे तो उनके helmet का strap टूट गया, और एंजेलो ने दूसरे हेलमेट के लिए dugout में बैठे हुए अपने साथी को इशारा किया।

अब नियम कहता है कि (Timed-Out Rule) एक खिलाड़ी के आउट होने या रिटायर होने के बाद अगले खिलाड़ी को 2 मिनट के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना होगा। जब एंजेलो मैथ्यूज को मैदान पर आने में थोड़ी देर हो गई तो बांग्लादेश के कप्तान Shakib Al Hasan ने अंपायर से Appeal की और काफी देर तक चर्चा के बाद मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया, जिसके बाद उन्हें गुस्सा भी आया और उन्होंने जाते हुए बाउंड्री के बहार अपना हेलमेट भी फेंक दिया