अवैध संबंधों के चलते व्यापारी की हत्या, युवक को पैसे देकर बनाता था संबंध

कीर्ति राजेश चौरसिया
गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (15:44 IST)
छतरपुर। लोहा व्यापारी हत्याकांड में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे में लोहा व्यापारी की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस के मुताबिक युवक से अवैध संबंधों को लेकर हत्या हुई है। 
 
पुलिस के अनुसार लोहा व्यापारी आनंद की हत्या के आरोप में युवक राजेश रैकवार को गिरफ्तार किया गया। 
आरोपी युवक ने बताया कि लोहा व्यापारी पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। वह हमेशा संबंध बनाने का दबाव डालता था। इतना ही नहीं, वह महिलाओं के कपड़े पहनाकर उसके साथ संबंध बनाता था। 
व्यापारी की बात न मानने पर उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने व्यापारी के सिर पर पास में रखा हथौड़ा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख