इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अकाली नेता विक्की मोहाली के 71 सेक्टर में एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आए थे। यहां के एक कम्युनिटी सेंटर के पास हमलावर पहले ही घात लगाए बैठे थे। विक्की के कम्युनिटी सेंटर के पास पहुंचने पर हत्यारों ने उन पर गोली चला दी। जान बचाने के लिए विक्की ने दौड़ लगाई और कम्युनिटी सेंटर की ग्रिल भी पार करने की कोशिश की लेकिन वे ग्रिल पार नहीं कर सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है। पुलिस को इस कांड के पीछे गैंगवार का अंदेशा नजर आ रहा है।