मोहाली में यूथ अकाली नेता की गोली मारकर हत्या

शनिवार, 7 अगस्त 2021 (15:25 IST)
चंडीगढ़। मोहाली (पंजाब) में यूथ अकाली नेता विक्की मिट्‌टू खेड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय लोग तमाशबीन बने रहे और कोई बचाने को आगे नहीं आया। इस गंभीरतम मामले को देखते हुए पुलिस ने शहर के चारों ओर की नाकाबंदी कर दी है।

ALSO READ: सोनीपत : आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
 
इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब अकाली नेता विक्की मोहाली के 71 सेक्टर में एक प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आए थे। यहां के एक कम्युनिटी सेंटर के पास हमलावर पहले ही घात लगाए बैठे थे। विक्की के कम्युनिटी सेंटर के पास पहुंचने पर हत्यारों ने उन पर गोली चला दी। जान बचाने के लिए विक्की ने दौड़ लगाई और कम्युनिटी सेंटर की ग्रिल भी पार करने की कोशिश की लेकिन वे ग्रिल पार नहीं कर सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है। पुलिस को इस कांड के पीछे गैंगवार का अंदेशा नजर आ रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी