कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Vidhuri) द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक विषयों की बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने कहा, दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़कें बनवाएंगे। विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया था। भाषा Edited by : Sudhir Sharma