पौराणिक शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत सभी हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए श्रेयस्कर बताया गया है। वैष्णवों के लिए तो एकादशी का व्रत करना अनिवार्य है। शास्त्रों में एकादशी व्रत महान पुण्यदायी व समस्त पापों को नाश करने वाला बताया गया है। एकादशी श्रीहरि विष्णु को समर्पित व्रत है। प्रत्येक माह में दो एकादशी व्रत आते हैं और हर मास की एकादशी का एक विशेष नाम होता है।
वर्ष 2021 में कुल 25 एकादशी व्रत हैं। आइए जानते हैं वर्ष 2021 में आने वाली संपूर्ण एकादशी का नाम एवं तारीखें...
जानिए वर्ष 2021 की संपूर्ण एकादशी व्रत की लिस्ट-
1. 9 जनवरी- सफला एकादशी
2. 24 जनवरी- पौष पुत्रदा एकादशी
3. 7 फरवरी- षट्तिला एकादशी
4. 23 फरवरी- जया एकादशी
5. 9 मार्च- विजया एकादशी
6. 25 मार्च- आमलकी एकादशी
7. 7 अप्रैल- पापमोचिनी एकादशी
8. 23 अप्रैल- कामदा एकादशी
9. 7 मई- वरूथिनी एकादशी
10. 22 मई- मोहिनी एकादशी
11. 6 जून- अपरा एकादशी
12. 21 जून- निर्जला एकादशी
13. 5 जुलाई- योगिनी एकादशी
14. 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
15. 4 अगस्त- कामिका एकादशी
16. 18 अगस्त- श्रावण पुत्रदा एकादशी
17. 3 सितंबर- अजा एकादशी
18. 17 सितंबर- परिवर्तिनी एकादशी
19. 2 अक्टूबर- इन्दिरा एकादशी
20. 16 अक्टूबर- पापांकुशा एकादशी
21. 1 नवंबर- रमा एकादशी
22. 14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
23. 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
24. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी
25. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ ही कथा भी सुनी जाती है। इस व्रत से सभी पाप नष्ट होते है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।