Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

why coldplay's show tickets are so high : कोल्डप्ले बैंड साल 2025 जनवरी में भारत में एक कॉन्सर्ट करने वाले हैं। ये इंडिया विजिट Music Of The Spheres World Tour 2025 के तहत है। भारत में हो रही कॉन्सर्ट इसलिए सुर्खियों में है क्‍योंकि देशभर में करीब 13 मिलियन लोग इसका टिकट लेकर इन्‍हें सुनना चाहते हैं, लेकिन लाखों लोगों को लाखों खर्च करने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहा है।

जानकर हैरानी होगी कि इस कॉन्सर्ट के लिए 99 लाख वेटिंग चल रही है। मतलब, तकरीबन 99 लाख लोग इस कॉन्सर्ट के टिकट के इंतजार में हैं वो भी तब जब प्रोग्राम की टिकट अब 10 लाख के आसपास पहुंच रही है।

BookMyShow टिकटों की आधिकारिक वेबसाइट है, भारी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो गई। करीब 1.5 लाख टिकट उपलब्ध थे, जबकि 1 करोड़ लोग टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे थे। फिल्म मेकर करण जौहर को भी टिकट नहीं मिला। उन्‍होंने लिखा- 'मुझे मिनी कैली बहुत पसंद है। आपको जो चाहिए होता है वो हमेशा नहीं मिलता। लॉट्स ऑफ लव'

दिलजीत दोसांज शो के टिकट खत्‍म : बता दें कि इंदौर में भी दिलजीत दोसांज का एक टूर के तहत लाइव शो होने वाला है, लेकिन टिकट के लिए जमकर मारा मारी है, बुक माय शो क्रैश हो चुकी है। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने और ब्‍लैक मार्केट में काम करने वालों ने पहले से ही हजारों टिकट खरीद लिए, जिन्‍हें शो वाले दिन कुछ ही घंटों पहले कई गुना ज्‍यादा कीमतों के साथ बेचा जाएगा।

कितने महंगे बिक रहे टिकट : कोल्‍ड प्‍ले के शो की बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोल्डप्ले के टिकट न्यूज18 शोशा के मुताबिक वियागोगो पर 18 जनवरी के शो के लिए सिंगल टिकट 4,000 से शुरू होकर 7.7 लाख तक के बिक रहे हैं। वहीं एक और कुछ लोग टिकट्स को रिसेल करने पर 12,500 रुपए के टिकट की कीमत 1.21 लाख वसूल रहे हैं। लॉन्ज टिकट की कीमत 35,000 है जो कि 1.01 लाख में बिक रहे। अब तो रिपोर्ट कह रही है कि टिकट की कीमतें 7 लाख तक पहुंच गई है।

क्‍या है महंगे टिकटों के पीछे की वजह? क्‍यों इतने महंगे बिक रहे टिकट : दरअसल, जो टिकट वेबसाइट पर नहीं मिल रहे हैं, बड़ी मात्रा में बाहर उपलब्‍ध है। यह सब टिकटों की हेराफेरी की वजह से हो रहा है। बस टिकट के लिए 10 से 15 गुना ज्यादा कीमत देने पर टिकट मिल जाएंगे।

डाउनलोड पर सिमटा म्‍यूजिक व्‍यवसाय : बता दें कि पिछले कुछ दशकों में म्‍यूजिक इंडस्‍ट्रीज रिकॉर्ड और सीडी बेचने वाले व्‍यवसाय से खिसककर डिजिटल डाउनलोड में बदल गया है, जो कि कम खर्चिला है। आज म्‍यूजिक बिजनेस स्ट्रीमिंग पर डिपेंड हो गया है। बिलबोर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 से सबसे ज़्यादा बिकने वाले एल्बमों की बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिससे कलाकारों का रुख कंसर्ट बिजनेस की तरफ होने लगा।

Spotify से कलाकारों को कुछ नहीं मिलता: दूसरी तरफ Spotify जैसे बड़े म्‍यूजिक ऐप और स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म आ गए हैं। जो प्रति स्ट्रीम एक पैसे से भी कम का भुगतान करते हैं, इसलिए एक मिलियन स्ट्रीम के साथ एक गाना लगभग $7,000 कमा सकता है। बता दें कि यह सारा पैसा भी कलाकार को नहीं जाता है। ऐसे में म्‍यूजिक कंसर्ट ही एकमात्र वो तरीका बचा है जहां से कलाकार कमाई कर सकता है। वहीं, इसके साथ ही संगीत के दीवानों में लाइव म्‍यूजिक की भूख साल दर साल बढ़ रही है।

बुकिंग एजेंट और कलाकार की सांठगांठ : बुकिंग एजेंट आम लोग और कलाकार के बीच एक ब्रिज का काम करते हैं। ये आर्टिस्‍ट का कद बढाने, फैन बैस तैयार करने जैसे काम करते हैं, वे कलाकारों को लाइव गिग्स दिलाने में मदद करते हैं। ऐसे में कंसर्ट के मौके पर वे भी जमकर कमाना चाहते हैं, जो टिकट की कीमतें हाई करते हैं। इनका पूरा धंधा कमिशन पर आधारित होता है।

डिजिटल दुनिया से बदलाव : कॉन्सर्ट टिकट की कीमतों में सबसे बड़ा बदलाव डिजिटल दुनिया से भी आया है। ऑनलाइन ऐप और दूसरे प्‍लेटफॉर्म से हर आदमी की टिकट तक पहुंच आसान हो गई है। उसे कहीं भटकना नहीं पडता है, वो बस एक क्‍लिक पर टिकट की कीमत, वेन्‍यू और टाइम पता कर लेता है।

क्‍या कहते हैं म्‍यूजिशियन?
इंदौर के जाने माने म्‍यूजिशियन और म्‍यूजिक टीचर धीरज मसीह ने वेबदुनिया को बताया कि देखिए, विदेशों में जब इस तरह की कंसर्ट की बुकिंग होती है तो यह वहां की करेंसी में होती है, जैसे कंसर्ट की डील डॉलर में हुई होगी तो यहां आते आते उसी बुकिंग की कीमत बहुत महंगी हो जाती है। उस पर आर्टिस्‍ट का खर्च, उसकी व्‍यवस्‍थाएं जैसे बहुत से एंगल इसमें शामिल होते हैं। वे कहते हैं कि ब्‍लैक मार्केट और एजेंट की भूमिका तो होती ही है।

ब्‍लैक मार्केट एक बड़ी वजह : शास्‍त्रीय संगीत के जाने माने गायक और म्‍यूजिक एकेडमी चलाने वाले गौतम काले ने वेबदुनिया को बताया कि टिकट की कीमत के पीछे बहुत सी चीजें काम करती है। इसमें कलाकार की लोकप्रियता भी है, फिर जिन लोगों ने नहीं सुना, वे भी देखा देखी टिकट खरीदने की जुगत लगाते हैं। एजेंट के साथ ही कलाकार के आसपास की बहुत सारी लॉबी इसके लिए काम करती है। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍मों की तरह ब्‍लैक के धंधे की वजह से होता है। जैसे इंदौर में दिलजीत दोसांज का शो होने वाला है, लेकिन साइट क्रैश हो गई, क्‍योंकि 2400- 2500 के टिकट लोगों ने पहले ही एक साथ खरीदकर रख लिए, अब इन्‍हें शो वाले दिन 10 गुना कीमतों में बेचा जाएगा। गौतम काले ने बताया कि हालांकि मैं मानता हूं कि कलाकार को इतना धन मिल रहा है तो यह अच्‍छी बात है। लेकिन अगर 25 हजार का टिकट सवा लाख में बिक रहा है और यह राशि कलाकार को नहीं मिल रही है तो यह गलत है।

50 करोड़ चार्ज करता है कोल्‍ड प्‍ले : मुंबई में 2 दिनों तक 50 हजार लोगों के लिए कॉन्सर्ट करने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की एक दिन की टिकट 2500 से 35000 तक है। अपने एक कॉन्सर्ट के लिए लगभग ये बैंड 20 से 50 करोड़ चार्ज करता है। ये पहली बार नहीं है कि कोल्डप्ले इंडिया में परफॉर्म कर रहे हैं। इससे पहले भी 8 साल पहले साल 2016 में में कोल्डप्ले ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया था।

ब्लैक में 3 लाख की टिकट : पिछले 2 दिनों से ‘कोल्डप्ले’ ये नाम सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई में होने वाले ‘कोल्डप्ले’ के कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 2500 से लेकर 35 हजार तक है। लेकिन इस बैंड की टिकट अब ब्लैक में 3- 4 लाख के दाम पर बेची जा रही है। लगभग 10 लाख लोग अब भी बुक माय शो की वेट लिस्ट में इस बात का इंतजार का कर रहे हैं कि टिकट खरीदने वालों का कॉन्सर्ट देखने का प्लान कैंसिल हो जाए और वो टिकट उन्हें मिल जाए।

कैसे बना कोल्‍ड प्‍ले : 27 साल पहले यानी साल 1997 में यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में 5 संगीत के दीवानों ने अपना एक रॉक बैंड शुरू करने का फैसला लिया था। शुरुआत में इन पांचों ने खुद के बैंड को ‘बिग फैट नॉइस’ (बड़ा सा शोर) नाम दिया था। फिर कुछ समय बाद ये 5 रॉकस्टार अपने इस बैंड को ‘स्टारफिश’ कहने लगे और आखिरकार उन्होंने तय कर लिया कि वो खुद को ‘कोल्डप्ले’ कहेंगे और साल 1998 में उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज कर दिया। इस ग्रुप के मेन सिंगर क्रिस मार्टिन हैं और पियानिस्ट जॉनी बकलैंड हैं। गाय बैरीमेन और विल चैम्पियन बेसिस्ट (बास वादक) और ड्रमर हैं।

कौन हैं दिलजीत दोसांज : दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। दिलजीत दोसांझ की आवाज, लुक और स्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है। दिलजीत के गानों का क्रेज सिर्फ देश हा नहीं विदेश के लोगों में है। उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। दिलजीत गुरूद्वारे में कीर्तन गाकर अपने घर का गुजारा करते थे। वहीं जब दिलजीत कीर्तन गाते थे लोगों को उनकी आवाज बहुत पसंद करते थे। आज दिलजीत के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और खुद का एक प्राइवेट जेट भी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी