कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, आम आदमी परेशान, आंदोलन खत्म करें किसान

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (15:38 IST)
नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में 16 दिन से धरने पर बैठे किसानों से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वे किसी के बहकावे में न आएं। सरकार अभी भी उनसे बातचीत के लिए तैयार है। 
 
तोमर ने कहा कि आंदोलन से आम आदमी को भी परेशानी हो रही है। दिल्ली के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: किसानों को आम आदमी के हित में आंदोलन समाप्त गतिरोध को वार्ता के माध्यम से हल करने का प्रयास करना चाहिए।
 
कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ 6 दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रस्ताव उनके (किसानों) पास है। उन्होंने इस पर चर्चा की, लेकिन हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।'
 

Agitation causes problems for the common people too. People of Delhi are facing troubles. So, they (farmers) should end their agitation in the interest of the common people and try to solve issues with the help of talks: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar#FarmLaws pic.twitter.com/GX7mtVGa5D

— ANI (@ANI) December 11, 2020
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैंने सदनों के दोनों सदनों में यह भरोसा दिलाया है कि एमएसपी जारी रहेगी। यह सरकार के इरादों को स्पष्ट करता है। इससे ज्यादा शक्तिशाली कोई दस्तावेज नहीं हो सकता। इस पर किसी को शक नहीं करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कृषि कानून में संशोधन पर सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों ने अब देशभर में बड़े आंदोलन और रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी