1. कुंदन चूड़ी सेट
कुंदन जड़ा चूड़ी सेट आमतौर पर सोने या चांदी की पॉलिश वाले तारों का काम किए गए कंगनों के साथ तैयार किया जाता है। नवरात्रि के दौरान, इस सेट को आप सूट, शरारा, साड़ी, लहंगे या फिर एथनिक को-ऑर्ड सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मोती के काम वाला चूड़ी सेट भी त्यौहारों के अवसर पर बेहद अच्छा लगता है। इसमें ज्यादातर लाल, सफेद या पीले रंग के मोती होती हैं। ये चूड़ियां बारीक मोतियों से सजाई जाती हैं, जो न केवल देखने में सुंदर लगती हैं बल्कि पहनने में भी आरामदायक होती हैं। अगर आप पारंपरिक और रॉयल लुक को पसंद करती हैं तो ये सेट खासतौर पर आपके लिए उपयुक्त है।