नमकीन फलाहारी

Photo By : R. Sethiya ND
सामग्री :
3 बड़े आकार के आलू, 1 बड़ा टुकड़ा खोपरा पतली-पतली स्लाइस में कटा हुआ, 1/4 कप काजू टुकड़ों में कटा, 1/4 कप किशमिश, 1/2 कप मूँगफली के दाने, 1/4 कप मखाने, 1/4 पिसी कालीमिर्च, सेंधा नमक स्वादानुसार, घी तलने के लिए।

विधि :
सर्वप्रथम आलुओं को छीलकर मोटा-मोटा कद्दूकस कर लें। अब एक कड़ाही में घी गर्म करके आलू के लच्छों को सुनहरा-करारा होने तक तलकर निकाल लें। अब काजू, मूँगफली दाने, मखाने तथा किशमिश को भी तल लें।

यदि आप नारियल डालना चाहें तो इसे भी पतला-पतला काटकर गुलाबी होने तक तल लें। अब आलुओं के लच्छों में उपरोक्त सभी सामग्री अच्छी तरह मिला दें। स्वादानुसार सेंधा नमक, कालीमिर्च पावडर मिलाकर नमकीन फलाहारी परोसें।

वेबदुनिया पर पढ़ें