ओस्लो। विश्व कप की कमजोर टीमों में शामिल पनामा जब इस हफ्ते ओस्लो में नार्वे की टीम से खेल रही थी तब चोर उनके होटल के कमरे खंगालने में लगे थे। होटल में तीन कमरों से 53000 यूरो के करीब (लगभग 42 लाख 9 हजार 837 रुपए) सामान की चोरी हुई है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
पनामा की टीम रूस में अपना विश्व कप पदार्पण करेगी और यह मध्य अमेरिकी टीम ग्रुप जी में इंग्लैंड, बेल्जियम और ट्यूनिशिया से भिड़ेगी। पुलिस महिला प्रवक्ता असलॉग रोहने ने कहा कि चोरी शायद उसी समय हुई जब पनामा की टीम कल अभ्यास मैच में नार्वे से खेल रही थी, जिसमें उसे 0-1 से हार मिली थी।
पनामा फुटबॉल महासंघ ने ट्वीट किया, पनामा टीम के ओस्लो स्थित होटल के तीन कमरों में चोरी हुई। नार्वे की पुलिस कमरों से सुराग ढूंढने में लगी है। पुलिस ने कहा कि डाउनटाउन ओस्लो होटल में तीन कमरों से 53000 यूरो के करीब सामान की चोरी हुई है।
शायद चोरों ने कमरों की पुरानी चुम्बकीय चाबी या फिर चोरी की गई चाबी का इस्तेमाल किया तथा वीडियो फुटेज भी देखी जाएगी। पनामा की टीम अपने अभियान की शुरुआत सोची में 18 जून को बेल्जियम के खिलाफ करेगी। (वार्ता)