प्रश्न : दद्दूजी, दुबई से खबर है कि नीदरलैंड के फिजियोथैरेपिस्ट 'थीज वान डर हिल्स्ट' ने 15 सालों की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद 36 लाख रुपए कीमत का एक तकिया बनाया है। इसे दुनिया के सबसे महंगे तकिए के तौर पर जाना जाता है और इसके साथ ही इसमें कीमती पत्थर नीलम, सोने और हीरे जड़े हुए हैं। थैरेपिस्ट का दावा है कि इस तकिये पर सोने से नींद संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। आप क्या कहेंगे इस खोज के बारे में?
उत्तर : थैरेपिस्ट का नींद की बीमारियां दूर होने का दावा 100 प्रतिशत सही प्रतीत होता है। हीरे-मोती जड़े इतने कीमती तकिये पर सोने के बाद इंसान को यह सोच-सोचकर नींद ही नहीं आएगी कि कहीं नींद ही नींद में कोई तकिया खींच ले गया तो 36 लाख का फटका लग जाएगा। जाहिर है, जब नींद ही नहीं रहेगी तो नींद संबंधी बीमारियों को भी फुर्र होना ही पड़ेगा।