दद्दू का दरबार : नागरिकता संशोधन विधेयक

एमके सांघी
प्रश्न : दद्दूजी, देश का विपक्ष नागरिकता संशोधन विधेयक की जबरदस्त खिलाफत कर रहा है, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्ला देश के बहुसंख्य मुसलमानों में से यदि कोई भार‍त आकर शरण लेना चाहे तो उन्हें देश की नागरिकता नहीं मिलेगी। आपका क्या म‍त है इस बारे में? 
 
उत्तर- देखिए विधेयक में एक सीधा-साधा प्रावधान जोड़ दिया जाना चाहिए कि यदि पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्ला देश भारत में अपना विलय करना चाहे तो उनका स्वागत होगा। इस तरह इन देशों के सभी मुसलमानों को भार‍त की नागरिकता मिल सकेगी और अखंड भारत का सपना भी साकार हो जाएगा।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख