दद्दू का दरबार : स्वच्‍छ इंदौर

एमके सांघी
प्र. दद्दूजी, क्या इंदौर स्वच्छता का चौका यानी सफाई के मामले में चौथी बार देश में अव्वल रहने का रिकॉर्ड बना पाएगा?
 
उ. देखिए, दद्दू का तो यही मानना है कि हम इंदौरी मिलकर स्वच्छता के नए-नए कीर्तिमान बनाएंगे। अवॉर्ड का चौका लगाने के बाद अन्य शहरों से पंजा भी लड़ाएंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख