Apple ने त्योहारी सीजन में भारतीय बाजार में लॉन्च किए सस्ते iPad, जानिए फीचर्स

Webdunia
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (17:55 IST)
Apple ने भारतीय बाजार में Apple M2 प्रोसेसर वाले iPad Pro (2022) मॉडल लॉन्च किए हैं। नए रंगों और नए डिजाइन्स में इन्हें लॉन्च किया गया है। Apple ने इस आईपैड को दो साइजों, 11-इंच और 12.9-इंच में iPadOS 16 के साथ बाजार में लॉन्च किया है।
ALSO READ: Oppo ने चुपचाप लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन A17k, 5,000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो ये कंपनी के लेटेस्ट आईपैड प्रो मॉडल वैकल्पिक रूप से 5जी कनेक्टिविटी से लैस हैं। इसमें यूएस में एमएमवेव (mmWave) सपोर्ट के साथ-साथ हाई-स्पीड वाई-फाई 6ई (high-speed Wi-Fi 6E) मिलती है। आईपैड को सिल्वर और स्पेस ग्रे रंग ऑप्शंस में उतारा गया है। इन आईपैड में 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन है।
क्या है कीमत : इन आईपेड्‍स की भारत में कीमत के बारे में बात करें तो 11 इंच के आईपैड प्रो वाई-फाई मॉडल के लिए 81,900 रुपए से शुरू होगी। आईपैड प्रो वाई-फाई + सेलुलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपए से शुरू होगी। 12.9 इंच के आईपैड प्रो वाई-फाई मॉडल की कीमत 1,12,900 रुपये और वाई-फाई + सेलुलर मॉडल की कीमत 1,27,900 रुपए है।
  
Apple ने इन आईपैड में अपने M2 SoC का प्रयोग किया है।  M2 SoC को पहली बार इस साल की शुरुआत में मैकबुक एयर के साथ लॉन्च किया गया था। iPad Pro (2022) मॉडल 16GB तक की यूनिफाइड मेमोरी को सपोर्ट करते हैं। नया मीडिया इंजन iPad पर पहली बार ProRES वीडियो कैप्चर करने में सक्षम है।

IPad Pro (2022) मॉडल में 11-इंच और 12.9-इंच की डिस्प्ले है। 11 इंच का मॉडल 1688x2388 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस है। 
 
कैसा है कैमरा : iPad Pro (2022) 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल फ्रंट कैमरा से लैस है। IPad Pro (2022) मॉडल के बॉक्स में 20W USB टाइप-C पावर एडॉप्टर के साथ आता है। वे चार-स्पीकर सेटअप और पांच माइक्रोफ़ोन से लैस हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख