रविवार को घोषित सूची में 12 सीटों में से 4 अनुसूचित जनजाति तथा दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 12 सीटों में से छह सीटें कांग्रेस, पांच भाजपा और एक सीट भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास है। भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने अभी तक चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
पार्टी की पांचवीं सूची के अनुसार, भुज से राजेश पंडोरिया, इडर से जयंतीभाई परनामी, निकोल से अशोक गजे, साबरमती से जसवंत ठाकोर, टंकारा से संजय भटासना, कोडिनार (एससी) से वलजीभाई मकवाना, महुदा से रावजीभाई वाघेला, बालासिनोर से उदयसिंह चौहान, मोरवा हादफ (एसटी) से बानाभाई दामोर, झालोद (एसटी) से अनिल गरासिया, डेडियापाड़ा (एसटी) से चैतार वसव और व्यारा (एसटी) से बिपिन चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है।