इंदौर। 19 देशों के 50 सोलर कुकर एक्सपर्ट शनिवार को सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर का अवलोकन करेंगे। ये सभी लोग वडोदरा में 16 से 18 जनवरी तक हुई वर्ल्ड सोलर कुकिंग कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए थे।
सेंटर की प्रमुख डॉ. जनक पलटा ने बताया कि इन सोलर कुकर एक्सपर्ट में वैज्ञानिक, उद्यमी, योजनाकार, शिक्षाविद आदि शामिल हैं। ये सभी लोग स्पेन, स्विट्जरलैंड, नेपाल, बांग्लादेश, डेनमार्क, चिली, बोलीविया, जापान, केन्या आदि देशों के हैं।
ये सभी मेहमान सेंटर पर आकर देखेंगे कि सोलर कुकिंग के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर किस तरह काम चल रहा है। शनिवार को दिनभर वे सनावदिया में ही रहेंगे। रविवार को सभी मेहमान जैविक सेतु और बरली संस्थान भी जाएंगे।