पालनपुर में गुजरात का पहला और भारत का दूसरा 3 लेग एलिवेटेड ब्रिज तैयार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (17:11 IST)
First three lag rotary bridge in Gujrat: पालनपुर में जमीन से 17 फीट ऊपर भारत का दूसरा थ्री लेग एलिवेटेड ब्रिज बनाया गया है। सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय और भारत सरकार के सहयोग से 89.10 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-58 और राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर एलसी 165 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।

गुजरात के पहले थ्री लेग एलिवेटेड ब्रिज पर पालनपुर और आबूरोड की ओर 1700 मीटर लंबे लेग का निर्माण किया गया है, जबकि पालनपुर और आबूरोड की ओर दो लेग और अंबाजी की ओर चार-लाइन लेग का निर्माण किया गया है। यह पूरा ब्रिज 79 खंभों पर खड़ा है। जिसमें 84 मीटर परिधि का एक सर्किल सेल्फ पॉइंट बनाया गया है। पुल में कुल 180 कंक्रीट गर्डर और 32 स्टील गर्डर हैं। पैरापेट वाले इस पुल की ऊंचाई 18 मीटर है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख