Haryana election anil vij news : भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे तुम्हारे खिलाफ हों वहां EVM खराब है और जहां नतीजे तुम्हारे पक्ष में हों वहां EVM ठीक हैं।
राज्य में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर जमानत जब्त पार्टी हो गया है। दुष्यंत चौटाला की पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर अनिल विज ने कहा कि ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है। इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।
नायब सिंह सैनी कैबिनेट के 10 में से 8 मंत्रियों को हरियाणा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। केवल नायब सिंह सैनी और अनिल विज ही चुनाव जीतने में सफल रहे। अब विज भी सैनी के साथ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बने हुए हैं।
इस बीच नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा। विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है। हमारे यहां किंतु-परंतु नहीं है। संसदीय बोर्ड का आदेश सर्वमान्य होगा।