बॉडी पियर्सिंग यानी कि शरीर के किसी भाग में छेद करवाना। वैसे तो लोग कान, नाक में गहने पहनने के लिए शरीर के इन हिस्सों को सालों से छिदवाते आए हैं लेकिन इन दिनों शरीर के अन्य हिस्सों में भी छेद करने का फैशन चल निकला है। इन दिनों पेट की नाभि से लेकर जीभ तक पर बॉडी पियर्सिंग हो रही है। ऐसे में बॉडी पियर्सिंग करने से पहले आपको इससे जुड़े खतरों के बारे में भी जान लेना चाहिए -
2 एलर्जिक रिएक्शन :
बॉडी पियर्सिंग के लिए धातुओं का त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है, और कई लोगों को इन धातुओं से एलर्जी भी हो सकती हैं जैसे त्वचा की सूजन, छेद किये गए स्थान पर रैशेज आना आदि।
3 तंत्रिकाओं में क्षति होना :
अगर बॉडी पियर्सिंग किसी कम अनुभवी व्यक्ति से कराई जाए तो ये आपको भारी पड़ सकता है। गलत तरीके से छेदने पर कोई तंत्रिका क्षतिग्रस्त भी हो सकती है जिसकी वजह से छेद किए गए हिस्से के आस-पास का हिस्सा भी हमेशा के लिए मृत हो सकता है।