यूरिन में खून जाने की समस्या को गंभीरता से लें, ये हो सकते हैं कारण
आमतौर पर कहा जाता है कि सभी कि यूरिन में बहुत ही कम मात्रा में ब्लड निकलता है, जिसे आंखों से देखा नहीं जा सकता लेकिन माइक्रोस्कोप से देखने पर ही उसका पता चलता है। यह तो हुई सामान्य बात लेकिन कुछ लोगों को यूरिन के साथ ब्लड निकलता हुआ दिखाई देता है, इसका मतलब हुआ कि खून अधिक मात्रा में निकल रहा है जिसके कई कारण हो सकते हैं। यूरिन में खून जाने की समस्या को गंभिरता से लेकर डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए।
आइए, हम आपको यूरिन में खून जाने के कुछ सामान्य कारण बताते हैं -
1 यूटीआई इन्फेक्शन -
शरीर में जिस जगह यूरिन इकठ्ठा होता है और जहां से वह बाहर निकता है, जब इस मार्ग में बैक्टेरियल इन्फेक्शन हो जाता है, तो उसे ही यूटीआई इन्फेक्शन कहा जाता है, जो सभी को कही न कभी जरूर होता है। इस इन्फेक्शन के होने पर अन्य परेशानियों के अलावा यूरिन में खून जाने की समस्या की आशंका भी हो सकती है।
2 किडनी का इंफेक्शन -
यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन जब बहुत समय तक ठीक न हो, तो उसका असर किडनी पर भी हो जाता है। किडनी में इंफेक्शन होने के कारण भी यूरिन में खून जाने की समस्या हो सकती है।
3 किडनी स्टोन -
जब किडनी में स्टोन या पथरी हो, तब भी अन्य परेशानियों के अलावा यूरिन में खून जाने की समस्या हो सकती है।
4 बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि -
पुरुषों में प्रोस्टेट नामक एक ग्रंथि होती है जिसमें संक्रमण, चोट, सूजन व उसके आकार में बढ़ जाने पर भी यूरिन में खून जाने की समस्या हो सकती है।
5 हैवी वर्कआउट -
कई हैवी वर्कआउट करने वाले, मैराथान रनर व खिलाडिय़ों में भी इस प्रकार की समस्या देखी गई है। इसकी एक वजह शरीर में पानी की कमी होने से किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ना हो सकता है।
6 दवाओं का बुरा असर -
ऐसी कई दवाएं होती है जिन्हें लेने पर खून पतला हो जाता है, जिस वजह से यूरिन में खून निकल सकता है।
नोट : बताए गए कारणों के अलावा भी इस समस्या के कई अन्य कारण हो सकते है। यूरिन में खून जाने की समस्या लंबे समय तक बनी हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।