आमतौर पर केवल दांतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं,कि टूथपेस्ट दांतों की सफाई के अलावा भी आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप नहीं जानते, तो जरूर पढ़िए, टूथपेस्ट के यह अनोखे उपयोग -
1 अगर त्वचा को कोई भाग जल गया है, और उसकी जलन कम नहीं हो रही हो, तो टूथपेस्ट एक बहुत अच्छा विकल्प है। इसे जले हुए स्थान पर जलन भी कम होगी और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।
10 अगर आपके नाखूनों की चमक फीकी पड़ गई हो, तो नेल पॉलिश रिमूव करके, कुछ देर तक टूथपेस्ट की मालिश करें। इससे नाखूनों की चमक बढ़ जाएगी।
11 अगर घर का आईना बहुत गंदा या धुंधला हो गया है, तो बेफिक्र होकर उसे टूथपेस्ट से साफ करें। आईना बिल्कुल साफ हो जाएगा, और धुंधलापन भी गायब हो जाएगा।