आंखों में जलन के लिए बनाएं होममेड पट्टी
1. एलोवेरा की पट्टी : आंखों की जलन को कम करने के लिए आप घर बैठे एलोवेरा की पट्टी बना सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच एलोवेरा और 1 चम्मच गुलाब जल लेना है। इन दोनों को एक कटोरी में मिक्स कर लें। अब कॉटन पैड या 2 रोई को इसमें 10 मिनट तक छोड़ दें। आप फ्रिज में भी इसे रख सकते हैं। जब कॉटन इसे पूरा अब्सोर्ब कर लें तो आंखों पर 10-15 मिनट तक रखें। ऐसा करने से आंखों को ठंडक मिलेगी।
2. खीरे की पट्टी : इसको बनाने के लिए आप 2-4 चम्मच खीरे का रस लें और 1 चम्मच शहद लें। इसके बाद एक कटोरी में इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें और शहद को अच्छे से घोल लें। अब इसमें आप 2 कॉटन पड़ या रोई डालें। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और चाहें तो फ्रिज में रख दें। इसके बाद अपनी आंखों पर इसका इस्तेमाल करें।