कोलाइटिस के बारे में आपने सुना तो होगा ही, लेकिन क्या आप इस बीमारी के बारे में जानते हैं? दरअसल कोलाइटिस पेट की एक बीमारी है जिसमें बड़ी आंत में सूजन आ जाती है। इसे अल्सरेटिव कोलाइटिस भी कहा जाता है। इसके लक्षणों को जानकर आप इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं। जानिए कोलाइटिस के 5 लक्षण -
1 बुखार - इस समस्या में आपको अचानक तेज गर्मी का एहसास हो सकता है और फिर बुखार हो जाना भी कोलाटिस का सामान्य लक्षण है।
2 दस्त - इस समस्या में रोगी को दस्त यानि बार-बार शौच के लिए जाना पड़ सकता है। आम दस्त के अलावा शौच में खून आना भी कोलाइटिस के लक्षणों में शामिल हैं।
3पानी की कमी - कोलाइटिस की स्थिति में शरीर में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में रोगी को ज्यादा से ज्यादा पान पीने और ग्लूकोज पिलाने की सलाह दी जाती है।
4 कोलाइटिस से ग्रसित व्यक्ति के वजन में कमी आ जाती है और कमजोरी के अलावा शरीर में पोषण की कमी होना भी इसमें आम है।
5 पेट के बाएं हिस्से में दर्द का बना रहना और ऐंठन होना कोलाइटिस का एक प्रमुख लक्षण है। अगर आपको इस तरह की कोई समस्या होती है, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं।