रंगबिरंगी चूड़ियां दिल जीत लेती हैं आपका, तो जान लीजिए उनके सेहत के फायदे भी

रंगबिरंगी चूड़ियां हाथों में खूबसूरत लगती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पहनने से सेहत के लाभ भी मिलते हैं... आइए जानते हैं...   
 
चूड़ी कलाई की त्वचा से घर्षण करके हाथों में रक्त संचार बढ़ाती है। यह घर्षण ऊर्जा भी पैदा करता है जो थकान को जल्दी हावी नहीं होने देता।
 
कलाई में गहने पहनने से श्वास रोग, ह्रदय रोग की संभावना घटती है। चूड़ी मानसिक संतुलन बनाने में सहायक है।
 
चटकी हुई या दरार पड़ी हुई चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढती है।
 
लाल रंग और हरे रंग की चूड़ियां सबसे अच्छे असर वाली मानी जाती हैं।

ALSO READ: बिछिया श्रृंगार के लिए ही नहीं है इसके हेल्थ बेनीफिट्स भी लाजवाब है

ALSO READ: पायल पहनने से होते हैं सेहत के अनोखे फायदे, पढ़ें 6 काम की बातें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी