लम्बी आयु तक फिट और हष्ट पुष्ट रहने के लिए हम कसरत तो करते हैं पर हमारी आयु को और बढ़ने के लिए अच्छा और पौष्टिक खानपान भी आवश्यक है। ऐसे ही कुछ आहार होते हैं जो आपको दीर्घायु बनाने का कार्य करते हैं या हम कह सकते हैं कि वह आपकी बढ़ती आयु में अवरोधक का कार्य करते हैं ,उन्हें एंटी एजिंग फूड्स कहते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे 5 एंटी एजिंग फूड्स -
1 डार्क चॉकलेट -
डार्क चॉकलेट एक बहुत अच्छी ट्रैंक्विलाइजार होती है। इसमें भरपूर एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं। इससे हृदय के साथ-साथ रक्त प्रवाह भी संतुलित होता है। यह जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में भी आराम देती है।
3 पालक -
आपने पोपाइ द सैलर मैन नाम का कार्टून तो देखा ही होगा। जैसे पालक खाकर वह ताकतवर हो जाता था वैसे ही आप भी हो सकते हैं। पालक को ग्रीन ब्लड भी कहा जाता है। इससे आपके शरीर में विटामिन्स और आयरन की पूर्ण पूर्ति होती है। इससे पेट से सम्बंधित बीमारियां भी ठीक होती है और यह अच्छी मात्रा में शरीर को पोषक तत्व पहुंचाता है।