कोरोना काल में वायरस से बचाव के लिए एंटीबायोटिक से लेकर हर तरह के घरेलू नुस्खे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन किसी भी चीज की अति नुकसानदायक हो सकती है। कोरोना काल में लोग दिनभर गर्म पानी पी रहे हैं। हर थोड़ी - थोड़ी देर में एक - एक घूंट पी रहे हैं लेकिन गर्म पानी अधिक पीने से सेहत पर बुरी तरह असर भी पड़ता है। आइए जानते हैं गर्म पानी पीने से शरीर के किन अंगों पर असर पड़ता है -
1.छाले होना - जी हां, अक्सर लोगों को लगता है कि ज्यादा गर्म पानी पीने से कोरोना नहीं होगा। साथ ही फैट भी जल्दी कम हेागा। लेकिन ऐसा नहीं है। डाइटिशियन, डॉक्टर द्वारा हमेशा गुनगुना पानी की सलाह दी जाती है। गर्म पानी पीने से पेट में जलन की समस्या होने लगती है। शरीर में मौजूद टिश्यूज बेहद नाजुक होते हैं, जिस वजह से अधिक गर्म पानी पीने से अंदर छाले होने लग जाते हैं।
3.सिरदर्द - कोरोना का डर इस कदर हावी हो गया है कि हर चीज की अति होने लगी है। इसलिए गुनगुना पानी सिर्फ एक बार सुबह ही पिएं। बार - बार गर्म पानी पीने से सिरदर्द की समस्या होने लगती है, दिमाग की नसे सूजने लग जाती है।
4.अनिद्रा की समस्या - जी हां, अगर आप रात को भी गर्म पानी पी रहे हैं तो टॉयलेट की समस्या हो सकती है। हर थोड़ी - थोड़ी देर में आपको टॉयलेट जाना पड़ सकता है। जिससे आपकी नींद भी टूटेगी और नींद भी ठीक से नहीं आएगी।