अपने घर को साफ़ रखना किसे नहीं पसंद? साफ़ और ऑर्गनाइज़ चीज़ देखकर हमारे दिमाग में डोपामाइन रिलीज़ होता है जिससे हमारा मूड अच्छा होता है। सफाई करना एक साधारण एक्टिविटी है पर कई लोग इसे OCD(obsessive compulsion disorder) से रेलेट कर लेते हैं। आपने कई लोगों से सुना होगा कि "अगर सफाई नहीं होती तो मेरी OCD ट्रिगर हो जाती है" दरअसल सफाई रखना और OCD होने में बहुत अंतर है। OCD सिर्फ सफाई से संबंधित नहीं है बल्कि OCD के कई गंभीर लक्षण भी होते हैं। आप इन लक्षणों के ज़रिए जान सकते हैं कि आपको OCD है या नहीं। तो चलिए जानते हैं OCD के लक्षणों के बारे में........