अक्सर हम यही समझते हैं कि स्क्रीन के अधिक उपयोग के कारण ही हमारी आंखें ख़राब होती है, पर यह अर्धसत्य है। आंखों की दुर्दशा हमारी ख़राब दिनचर्या और खानपान की ओर ध्यान न देने के कारण भी होती है। हमारे शरीर के सभी अंगों को बराबर पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है और जब हम उन्हें वह नहीं देते हैं तो उनके कार्यशैली पर प्रभाव पड़ना आम बात है। ऐसा ही आंखों के साथ भी होता है।
3 आंखों की सेहत का ध्यान रखने और उनकी रौशनी बढ़ाने के लिए आपको खट्टे फल खाना चाहिए। खट्टे फलों में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो एक एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है, जो आंखों की देखभाल में सहायक हैं।
5 पत्तेदार हरी सब्जियों में ल्यूटिन और जेक्सेंथिन की अधिक मात्रा होती है, यह समय के साथ दृष्टि कम होने की समस्या के समाधान में सहायक होते हैं। यदि आप अंडा खा सकते हियँ तो आंखों की देखभाल के लिए वह भी खा सकते हैं। इसमें भी इन दोनों के साथ-साथ विटामिन ई की मात्रा होती है।