Harmful Drinks For The Skin : हेल्दी स्कीन की रखते हैं चाहत, तो इन चीजों से बनाएं दूरी

आप अपने शरीर को खूबसूरत दिखाने के लिए बहुत खर्च तो करती हैं, लेकिन दिनभर में जाने-अनजाने कई बार कुछ ऐसे पेय पदार्थों का सेवन कर लेती हैं जो आपकी खूबसूरती को नुकसान पहुंचा रहे हो, तब आपका सारा बाहरी  खर्च पानी में बह जाएगा। ऐसा न हो इसलिए आपको इन 3 ड्रिंक्स के बारे में पता होना जरुरी है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते है। आइए, जानते हैं इन्हीं के बारे में- 
 
1. कॉफी :  कॉफी में कैफीन व शुगर की अधिक मात्रा होने के कारण यह त्वचा पर कील-मुंहासों का कारण बनती है। कॉफी में मौजूद टैनिन त्वचा को शुष्क बनाती है।
 
2. एल्कोहल : एल्कोहल त्वचा की नमी को सोख त्वचा में ढीलापन लाता है। बहुत से कॉकटेल, डाइग्यूरस और मार्गरिटा में शुगर की बहुत अधिक मात्रा होती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।
 
3. सोडा व कोल्ड ड्रिंक : सोडा और कोल्ड ड्रिंक में मौजूद शुगर व अन्य सामग्री हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होती है। सोडे की अधिक मात्रा शरीर में पानी के स्तर को कम कर देती है। शरीर व बेहतर स्वास्थ्य के लिए जहां तक संभव हो, हमें सोडा पीने से तौबा करनी चाहिए।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी