10 October World Mental Health Day : हर साल विश्वभर में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस या मानसिक दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य मेंटल हेल्थ या मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष यह दिन गुरुवार को पड़ रहा है। यहां हम वर्ष 2024 में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे की थीम के बारे में भी जानेंगे।
अत: मानसिक बीमारियों से बचाव के लिए यह अतिआवश्यक है कि आप अपने तनाव को नियंत्रित करें। तथा इस बात को समझें कि तनाव लेने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि आपके स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही ज्यादा तनाव लेने के कारण आपको चिड़चिड़ापन, अधिक गुस्सा आना, नींद न आने की समस्या, सिर दर्द, अकेले रहने जैसी अन्य कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं।
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे 2024 की थीम क्या है : आपको बता दें कि इस साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम- 'मेंटल हेल्थ एट वर्क' (Mental Health At Work) तय की गई है, जो काम की जगह और कर्मचारियों की मेंटल हेल्थ के बीच अच्छे संबंधों को बनाने पर जोर दे रही है। जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के लिए कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण तैयार करना तथा वर्क-लाइफ को बैलेंसिंग बनाने पर फोकस करने पर बढ़ावा देना है।
मानसिक बीमारियों से बचाव के लिए क्या करें : * तनाव को नियंत्रित करें। * प्रोफेशनल डॉक्टर का सहारा लें। * अकेले न रहें। * नकारात्मक लोगों से दूरी रखें। * योग का सहारा लें। * मेडिटेशन को अपनाएं। * व्यस्तता भरे दिनचर्या से खुद के लिए समय निकालें। * पोषक तत्व वाले भोजन को जीवन का हिस्सा बनाएं। * हमेशा खुश रहें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।