गुरुग्राम। माधव भवन में काव्य साधना इकाई द्वारा होली मिलन समारोह किया गया, जिसमें दिल्ली आगरा पलवल, फरीदाबाद के कवियों ने बेहतरीन काव्य पाठ किया। आयोजन में प्रांतीय सह महामंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रांतीय मातृशक्ति प्रमुख ऋचा शर्मा, डॉ. सुरेश वशिष्ठ जिला संयोजक, यशंवत शेखावत, जिला कोष प्रमुख मनोज शर्मा, कर्नल जे के सिंह व काव्य साधना इकाई के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।