साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान

जयपुर। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह शनिवार 25 मार्च 2017 को चैम्बर भवन, भैरों सिंह शेखावत हॉल, एम.आई. रोड जयपुर में आयोजित किया जायेगा । इस काव्य संगोष्ठी में कई राज्यो के साहित्यकार, स्तंभकार, कवि एवं पत्रकार सम्मिलित होगें। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संगोष्ठी में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। 

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की संयोजक शिवानी शर्मा ने बताया कि शनिवार 25 मार्च 2017 को चैम्बर भवन, भैरों सिंह शेखावत हॉल, एम.आई. रोड जयपुर में प्रातः 9.30 बजे से 5 बजे तक युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा काव्य संगोष्ठी का आयोजन एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा ।
 
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम साझा संकलन ‘’उत्कर्ष काव्य –संग्रह -2’’ का भव्य लोकार्पण किया जाएगा एवं इसके पश्चात्‌ साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान एवं काव्य संगोष्ठी आयोजित की जाएगी ।  
 
इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश शुक्ल महामंत्री, प्रमिला आर्य प्रभारी राजस्थान, शिवानी शर्मा संयोजक जयपुर संभाग, वीणा सागर ब्यावर, भाग्यम शर्मा जयपुर, किशोर पारीक जयपुर, अमित टंडन अजमेर, शांतनु बरार अजमेर, नीलिमा टिक्कू जयपुर, शकुन्तला सरुपरिया उदयपुर, वीणा चौहान जयपुर, नंद भारद्वाज जयपुर, के एल जैन जयपुर, ईशमधु तलवार जयपुर, अनंत भटनागर अजमेर, मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ जयपुर एवं डॉ. बजरंग सोनी जयपुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का संचालन शिवानी शर्मा एवं श्वेताभ पाठक द्वारा किया जाएगा ।

वेबदुनिया पर पढ़ें