Poem on Pulwama Attack Day : 14 फरवरी को पाश्चात्य सभ्यता का दिन वेलेंटाइन डे रहता है। इस बार इस दिन वसंत पंचमी है। इसी दिन वर्ष 2019 को आतंकवादियों द्वारा पुलवामा अटैक में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीदों के संदर्भ में ऋचा दीपक कर्पे की कविता।