Parma Ekadashi : प्रत्येक तीन वर्ष के बाद आता है अधिक मास, जिसे मलमास और पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं। अधिक मास की पहली पद्मिनी और दूसरी परमा एकादशी है। दोनों को ही कमला और पुरुषोत्तमी एकादशी भी कहते हैं। दोनों का ही महत्व, व्रत और फायदे अलग अलग बताए गए हैं। आओ जानते हैं कि परमा एकादशी के व्रत को रखने से क्या फायदा होगा।