कोरोनर्स कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनका 30 दिसंबर को पोस्टमार्टम कराया गया था और इसी दौरान यह बात उभर कर सामने आई कि नींद में सांस रूकने के कारण उनकी मौत हुई थी। इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी थे जिनमें दिल की धमनियों का कड़ापन (एथिरोस्केलरोसिस) भी पाया गया।